अरुणिमा
Hypd_abdy2025-12-30T10:19:39+05:30विद्यालय में ‘हिंदी सप्ताह’ के उपलक्ष्य में आयोजित “अरुणिमा” कार्यक्रम में कक्षा-1 के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का सहज एवं मनोयोगपूर्ण प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को “हिंदी शब्दावली गतिविधि” के रूप में हुई, जिसमें बच्चों ने मात्राएँ, शब्दावली, वाक्य निर्माण इत्यादि विषयों पर आधारित रोचक प्रश्नोत्तरी में सहभागिता की ओर उत्साहपूर्वक कदम बढ़ाया।
इसके उपरांत 29 अक्टूबर 2025 को कविता वाचन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जहाँ विद्यार्थियों ने प्रसिद्ध कवियों द्वारा रचित अर्थपूर्ण कविताओं का चयन कर स्पष्ट उच्चारण, सुगम प्रवाह और सजीव भावभंगिमा के साथ प्रस्तुत किया। उनके मधुर स्वर-संवार और रंगमंचीय प्रस्तुति-सज्जा ने इस अवसर को और भी विशेष बना दिया।
