ByHypd_abdyBox 2Comments Off on ‘अनुभूति’ कविता पाठ प्रतियोगिता
“कविता में सौंदर्य तथा भावना की सहज अभिव्यक्ति होती है|”
28 जुलाई, 2023 को भाई परमानंद विद्या मंदिर स्कूल में एक अंतर-सदनीय कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।छठी से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया| इसमें उन्हें अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिला। चारों सदनों के प्रतिभागियों ने कविता पाठ करते हुए अपनी अभिव्यक्ति और स्मरण कौशल से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।